राजस्थान : अजमेर में स्कूली छात्राओं का देह शोषण और ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन करने के मामले में बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर ब्यावर जिले के विजयनगर में सामने आए ब्लैकमेल कांड पर और अजमेर उत्तर से विधायक और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बड़ा एक्शन दिखाया है। इस मामले में उन्होंने गहरी चिंता जाहिर करते हुए प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अजमेर आईजी को पहाड़ी क्षेत्रों और अवैध रेस्टोरेंटस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्हें जरूरत पड़ने पर छापेमारी करने की कार्रवाई के लिए भी कहा है। बीते दिनों ब्यावर जिले के विजयनगर में सामने आए स्कूली छात्राओं का शोषण और ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के मामले में बवाल मचा हुआ है। इस मामले को लेकर स्पीकर देवनानी भी अलर्ट नजर आए। उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ठोस उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अजमेर आईजी को पहाड़ी क्षेत्रों और अवैध रेस्टोरेंट्स पर कड़ी निगरानी के लिए कहा है। साथ ही उन पर छापेमारी कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए हैं। 200 से 250 बच्चों के गायब होने पर भी गहरी चिंता जताई है। इसको लेकर भी पुलिस से बातचीत की है। स्कूली बच्चों के साथ देह शोषण और धर्म परिवर्तन की घटना पर देवनानी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा, उन्हें अपने बच्चों की मॉनिटरिंग करनी होगी कि उनका बच्चा स्कूल से गायब तो नहीं है, यदि इस मामले की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। साथ ही बच्चों से भी कहा कि इस तरह के असामाजिक तत्वों से दूर रहे और किसी भी प्रकार की सूचना होने पर अपने परिजनों को जानकारी दे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
टोंक में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी हैं, जहां होटल, कैफे में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर नाबालिग का देह शोषण किया। इसको लेकर टोंक में हड़कंप मचा है। आठवीं में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा के साथ आधा दर्जन लोगों ने मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया था। इधर, इस मामले में अजमेर रेंज के कार्यवाहक आईजी ने एक्शन भी शुरू कर दिया है। उन्होंने टोंक जिले में निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पुलिस को अनाधिकृत रूप से चल रहे कैफे और होटल पर पूरी निगरानी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।