प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू हो गया है अमृत स्नान शुरू होने के बाद अब 13 अखाड़े बारी-बारी से मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करेंगे. इससे पहले हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने पहले अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में हालात सामान्य होने के बाद अखाड़ों ने तय किया कि वह अमृत स्नान में शामिल होंगे. अब स्नान के लिए संगम जा रहे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. अब एक के बाद एक 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे.
#WATCH | #KumbhOfTogetherness | Prayagraj, UP | Akhadas head towards Triveni Sangam with their deities for the Amrit Snan on the occasion of Mauni Amavasya. pic.twitter.com/zqfgY3npC1
— ANI (@ANI) January 29, 2025
महाकुंभ 2025:अमृत स्नान करने जा रहे अखाड़ों पर हेलिकॉप्टर से हो रही पुष्प वर्षा
#mahakumbh2025 | #mahakumbh | #prayagraj | #UttarPradesh pic.twitter.com/nse6hLO5rG— AB News India (@abnewstweet) January 29, 2025