अखिलेश के भाई आर्यन ने सात फेरे लिए, भाभी डिंपल बारात लेकर पहुंचीं, मंच पर पूरा यादव कुनबा
उत्तरप्रदेश : इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की आज मंगलवार को सैफई में शादी हुई। भाभी डिंपल यादव देवर आर्यन की बारात लेकर पहुंचीं। बारात में यादव कुनबा एक साथ नजर आया। सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद अपने भाई की बरात लेकर वीवीआईपी मंच पर पहुंचे। मंच पर सपा के संरक्षक शिवपाल सिंह यादव, प्रो. रामगोपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत पूरा परिवार उपस्थित रहा। सुरक्षा कारणों से, मंच से 50 फीट की दूरी तक सभी सामान्य लोगों के जाने पर रोक लगाई गई है।
इस भव्य विवाह कार्यक्रम में लगभग 30 से 40 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। मौसम को देखते हुए, ब्लॉक परिसर में वीवीआईपी अतिथियों के लिए वाटरप्रूफ शानदार पंडाल बनाया गया है। सामान्य लोगों के लिए महोत्सव पंडाल के भीतर आठ अलग-अलग ब्लॉक में भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं, अतिथियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए सैफई मेला ग्राउंड में इंतजाम किए गए हैं।
