इत्र नगरी की लोकसभा सीट से तेज प्रताप की जगह अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अखिलेश की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश 25 अप्रैल की दोपहर कन्नौज सीट से नामांकन करेंगे. सपा इससे पहले बदायूं, मेरठ, मोरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर सीट से भी उम्मीदवार बदल चुकी है. समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से पहले तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उनका टिकट कट सकता है. चर्चा थी कि सपा मुखिया खुद अपनी पुरानी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. ऐसी अटकलों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने भी थोड़ी देर पहले रिएक्शन दिया था.
पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से जुड़ी संभावनाओं पर बात करते हुए कहा था कि कन्नौज की जनता जो कहेगी, वो मैं करूंगा. कन्नौज में सपा कार्यकर्ता तेज प्रताप के नाम को स्वीकार करने को तैयार नहीं हो रहे थे. अखिलेश यादव ने वादे के मुताबिक कन्नौज से तेज प्रताप के नाम का ऐलान कर दिया था, लेकिन इसकी चर्चा जोरों पर थी कि, अखिलेश ही कन्नौज से लड़ेंगे. इस बाबत पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि, ‘नामांकन के वक्त पता चल जाएगा’.
अखिलेश यादव कल दोपहर 12 बजे कन्नौज से नामांकन करेंगे#akhileshyadav #samajwadiparty #samajwadipartyofficial #upnews #kannauj #UttarPradesh pic.twitter.com/nNQZq6ijRa
— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) April 24, 2024