अखिलेश यादव बोले-डबल इंजन की सरकार गांजा-शराब सप्लाई कर रही, ओडिशा दौरे से रायपुर पहुंचे

रायपुर : ओडिशा दौरे से छत्तीसगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। मीडिया से चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में एक इंजन शराब सप्लाई कर रहा और दूसरा इंजन गांजा सप्लाई कर रहा है। बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया था कि विपक्ष की वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें घुसपैठिया कॉरिडोर बनाने की कोशिश करने पर मजबूर किया है. इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि वह नासमझी की बात क्यों कर रहे हैं. सवाल करते हुए कहा कि 11 साल से दिल्ली में किसकी सरकार है? वे अपने ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. अगर घुसपैठिए आ रहे हैं तो उनके पास सूची तो होगी न.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कौन कहां पैदा होता है, यह किसी के हाथ में नहीं है. वह यादव परिवार में पैदा हुए तो वह यादव हैं. राष्ट्रीय पार्टी भी अब रीजनल पार्टी का नैरेटिव सेट करने में लगी है. जातिगत जनगणना की लड़ाई पहले भी थी और आज भी चल रही है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, बीजेपी भी दबी जुबान से यही कह रही है. बड़ी संख्या में समाज के लोगों का मानना है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. यादव समाज और पीडीए समाज (P-पिछड़ा, D-दलित, A-अल्पसंख्यक) का एक ही दुख है. पीडीए परिवार का व्यक्ति किसी भी पद पर बैठे, चाहे वो राष्ट्रपति ही क्यों न बन जाए, उसे अपमानित होना पड़ता है.

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को रिमोट कंट्रोल बताया और कहा कि वाईफाई टेक्नोलॉजी वायरलेस है, जहां लाभ की जगह होती है, भाजपा वहां रिमोट जरूर रखती है. छत्तीसगढ़ में धन दौलत बहुत है, तो रिमोट होना लाजमी है. ओडिशा में भी डबल इंजन की सरकार है, जहां एक इंजन से शराब और दूसरे इंजन से गांजे की सप्लाई हो रही है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अखिलेश ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी ओर गरीबों को घर देने का वादा किया गया था. उन्हें मुख्यधारा में लाने बेसिक सुविधाएं देनी चाहिए. अब तक कई जानें चली गईं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *