अखिलेश यादव ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ वाले बयान पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि जो विज्ञान समझते हैं वो ये जानते हैं कि ना तो कोई स्वर्ग है ना कोई नर्क है. लंबे समय से हम ये सुनते आए हैं इसलिए मान लेते हैं. हम वह हिंदू हैं जो सभी धर्म का सम्मान करते हैं और विवेकानंद ने जो शिकागो में कहा था उनके कथन को मानते हैं बीते दिन मंच से बोलते गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि संगम तट पर नहा कर व्यक्ति के पाप धुल जाएंगे, इसका मतलब है कि आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. महाकुंभ में भीड़ देखने से ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा.
