अक्षय कुमार ने UAE पहुंचकर पहले हिंदू मंदिर के दर्शन किए…

अंतरराष्ट्रीय मनोरंजन

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अबू धाबी पहुंचे. अक्षय कुमार अबू धाबी में बने नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे. अबू धाबी का ये पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. ये मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है.

अक्षय के अलावा यहां एक्टर विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे थे. इवेंट से एक्टर की फोटो सामने आई है. अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का 14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस पल को देखने के लिए भारतवासी उत्सुक थे. अबू धाबी में बना बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है. स्वामीनारायण जी का मंदिर भारत और अबू धाबी के अलावा दुनियाभर के कई देशों में बना हुआ है, जहां भगवान स्वामीनारायण को परब्रह्म मानकर उनकी उपासना की जाती है.

बीएपीएस के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने मंगलवार को नए मंदिर की खासियत पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस मंदिर के हर कोने में थोड़ा-सा भारत है. यहां वाराणसी के घाटों की भी झलक मिलेगी. अबू धाबी में बना हिंदू मंदिर 108 फीट है. इसमें 40,000 क्यूबिक फीट संगमरमर, 1,80,000 क्यूबिक फीट बलुआ पत्थर, 18,00,000 ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर में 300 सेंसर लगाए गए हैं.

पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक और अहलान मोदी कार्यक्रम में यूएई में बीएपीएस मंदिर निर्माण के लिए भी राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद का आभार जताया था.