झारखंड की सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम विवादों में है और पार्टी उनसे दूरी बनाते देखी जा रही है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जब चाइबासा और लोहरदगा के बसिया में चुनावी जनसभाएं हुईं तो वहां मंच पर पार्टी के तमाम नेता दिखे, लेकिन ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पूरे शो से नदारद रहे. इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है. सभा में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बताया कि आलमगीर आलम एयरपोर्ट पर भी ना तो राहुल गांधी के स्वागत में दिखे और ना उनको सीऑफ करने पहुंचे. मंत्री आलमगीर आलम चर्चे में हैं. आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है सोमवार को ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा तो वहां नोटों का भंडार मिला था. बैंक कर्मचारियों को नोट गिनने वाली मशीनों के साथ बुलाया गया. इस मामले में कुल 6 जगहों पर छापेमारी हुई. कुल 35.23 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है. दोनों आरोपी 6 दिन की कस्टडी में हैं और मामले में पूछताछ चल रही है दोनों को रातभर पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अरेस्ट किया गया है अब यह चर्चा है कि चुनाव के वक्त कहीं जानबूझकर तो नहीं आलमगीर आलम को इलेक्शन कैंपेन से दूर रखकर एक रणनीति के तहत कदम उठाया जा रहा हो. कहा यह भी जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को कांग्रेस तंज कसने और मुद्दा बनाने का कोई अवसर नहीं देना चाहती है. लिहाजा, आलमगीर आलम को पूरे शो से दूर रखा गया है. वहीं, झारखंड में नेता विपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राहुल गांधी से कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता आलमगीर आलम से नहीं मिलने पर सवाल उठाए हैं. बाउरी ने कहा, क्या राहुल गांधी और कांग्रेस यह बताएगी कि उनकी पार्टी के सीएलपी और प्रमुख नेता उनके आसपास कहीं भी मौजूद क्यों नहीं थे? हम जानना चाहते हैं कि वह कहां छिपे हुए हैं.
मंगलवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने इस चुनावी जनसभा में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और झामुमो नेता जोबा माझी के लिए समर्थन जुटाया और वोट की अपील की. राहुल के साथ मंच पर सीएम चंपई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, सिंहभूम से उम्मीदवार जोबा माझी समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. राहुल की इस चुनावी जनसभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. मंच के सामने बड़ी संख्या में झामुमो, कांग्रेस और राजद के नेता औेर कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ मौजूद थे.