छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में अगले तीन दिन हल्की और कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. मानसून एक्टिविटी बढ़ने का साथ छत्तीसगढ़ में लोगों को तपती गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक बिलासपुरऔर सरगुजा संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग में हल्की बारिश का अनुमान है. आज 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और पेंड्रा में भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के दुलदुला में 92.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई