देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. इस वक्त देश के राजस्थान राज्य में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. इसे देखते हुए पेट्रोल पंप संचालकों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और हड़ताल का ऐलान किया है. इसी कड़ी में 13 सितंबर और 14 सितंबर को प्रदेशभर में पेट्रोल पंप सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे.
15 सितंबर से हो सकती है अनिश्चितकालीन हड़ताल
बता दें, पेट्रोल पंप संचालकों ने कहा है कि यदि राज्य सरकार ने वेट कम करने की दिशा में कोई काम नहीं किया तो 15 सितंबर को पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है. हड़ताल को लेकर जयपुर के पेट्रोल पंपों पर पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, जिसमें कांग्रेस सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की अपील की गई है.
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की ये है मांग
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि देश में सबसे ज्यादा वेट राजस्थान सरकार वसूल कर रही है, इसका नुकसान पेट्रोल पंप वालों के साथ आम जनता को उठाना पड़ रहा है. इसको लेकर पिछले कई महीनों से सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन गहलोत सरकार मांग को अनदेखा कर रही है. इसलिए मजबूरन हड़ताल का कदम उठाना पड़ा है.
अलग-अलग राज्यों में क्यों अलग-अलग होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. विभिन्न राज्यों में स्थानीय स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.