छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग में आज बूंदाबांदी के आसार, अंधड़ और बारिश का अलर्ट

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में बारिश थमने के बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है। अगले 3 दिन में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नही होगा। आज दुर्ग संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर में बारिश के आसार नहीं हैं। प्रदेश भर में गुरुवार को दुर्ग सर्वाधिक गर्म रहा, जहां का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा.

रायपुर सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई, हालांकि दोपहर की धूप चुभने लगी है और उमस भी बढ़ रही है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अब अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन खास बदलाव नहीं होगा. अगले सप्ताह से गर्मी भी बढ़ेगी.

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण ईरान के ऊपर 3.1 किमी से 9.5 किमी ऊंचाई तक है. साथ ही एक चक्रीय चक्रवात मध्य प्रदेश (MP) के दक्षिणी भाग में 0.9 किमी ऊंचाई तक है. छत्तीसगढ़ में अभी भी बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं. इसके प्रभाव से आज मौसम शुष्क रहेगा और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है