कांस में आलिया ने राजकुमारी जैसे अंदाज में किया डेब्यू, पीच गाउन में दिखीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की है। आलिया ने शानदार लुक से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने रेड कार्पेट पर पीच रंग के खूबसूरत विंटेज अंदाज वाले आउटफिट में एंट्री ली, जिसमें वो किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। आलिया ने मशहूर डिजाइनर ब्रांड स्कियापरेली का ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन पहना था। इस ड्रेस में चांटीली लेस, ऑर्गेंजा और एनामेल फ्लावर कढ़ाई थी। नीचे की तरफ मलमल, ऑर्गेंजा और ट्यूल की लेयर्स से खूबसूरत घेर बनाई गई थी। इस पूरे लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। आलिया ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा। उन्होंने मोती की क्लासिक स्टड इयररिंग्स पहने और बालों को सलीके से बांधा। खास बात यह थी कि आलिया भट्ट ने अपने बाएं कान के पीछे एक काला टीका लगाया हुआ था। यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने ऐसा किया है। उन्होंने मेट गाला डेब्यू के दौरान भी टीका लगाया था। गौरतलब है कि काला टीका पारंपरिक रूप से बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है।