डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंचीं आलिया भट्‌ट, इवेंट में फैंस को दिया सरप्राइज….

मनोरंजन

एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच शुक्रवार को एक्ट्रेस बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल सेलेब्रिटी डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट पर पहुंचीं। कॉन्सर्ट में आलिया की एंट्री वहां मौजूद सभी फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह थी। इस मौके पर आलिया ने एलन के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया। आलिया और एलन के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इवेंट में आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन भी किया। यह फिल्म 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हाेगी। आलिया ने इसे को-प्रोड्यूस भी किया है।