एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच शुक्रवार को एक्ट्रेस बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल सेलेब्रिटी डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट पर पहुंचीं। कॉन्सर्ट में आलिया की एंट्री वहां मौजूद सभी फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह थी। इस मौके पर आलिया ने एलन के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया। आलिया और एलन के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इवेंट में आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन भी किया। यह फिल्म 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हाेगी। आलिया ने इसे को-प्रोड्यूस भी किया है।
आलिया भट्ट ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने ऐलन वॉकर के भारत के बेंगलुरु में हो रहे कॉन्सर्ट में Special Appearance दिया । उन्होंने अपने फैंस का “नमस्कार बेंगलुरु” कहकर स्वागत किया, जिससे भीड़ झूम उठी!#aliabhatt #alanwalker #alanwalkermusic #jigra #filmy pic.twitter.com/EZX733Dd1S
— NEWJ (@NEWJplus) October 5, 2024