यूपी के अलीगढ़ जिले में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बीच सड़क बदसलूकी की गई. आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सत्ताधारी दल से जुड़े बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने सख्त एक्शन की बात कही है.
इस बीच पीड़ित ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार का बयान सामने आया है. जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें एसएचओ और सीओ के सामने पीटा गया. कमलेश कुमार ने भावुक होकर कहा- “जब तक मेरी नौकरी रहेगी तब तक मैं याद रखूंगा कि इंस्पेक्टर और सीओ के सामने मेरी ये हालत हुई. मुझे नहीं पता था कि इतनी नपुंसक पुलिस है अलीगढ़ की. मेरे साथ मारपीट की गई, मेरे कपड़े फाड़े, मेरा खून निकल आया. अब मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि मैंने शराब पी. लेकिन मैंने आज तक शराब की एक बूंद भी नहीं पी.”
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रसलगंज में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका था. जो नियमों का उल्लंघन कर तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर बुलेट चला रहा था. लेकिन युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. उसके साथ दर्जन भर और लोग आ गए और ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बहसबाजी करने लगे. जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जिस ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बाइक पर जुर्माना लगाया था, वह नशे में था और उसने दुर्व्यवहार किया था. हालांकि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
पुलिस से बदसलूकी का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवकों का एक ग्रुप पुलिसवालों से बहस कर रहा है. पुलिसवाले उन्हें समझाते हैं लेकिन वो उनकी एक नहीं सुनते. एक युवक तो सरकारी गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश करता है. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल हो जाता है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर की कार से बीजेपी कार्यकर्ता की बाइक टच हो गई थी. जिसके बाद हुई कहासुनी से गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं की एकत्रित हुए भीड़ ने पुलिसकवालों से जमकर अभद्रता की. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर के ऊपर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए उससे कहासुनी व हाथापाई तक कर डाली. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी से भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की. बाद में पहुंचे एसपी ट्रैफ़िक ने जांच की बात कहकर मामले को शांत किया. एसएसपी ने बताया फिलहाल, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज
मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने एक्स पर लिखा- भाजपाई अहंकार अब पुलिस पर भी हाथ उठा रहा है. सवाल ये है कि भाजपा में बढ़ती दबंगई के सिर के ऊपर प्रश्रय का हाथ कौन लगा रहा है, इन्हें कौन बचा रहा है. भाजपाइयों में ‘जीरो टॉलरेंस’ के लिए टॉलरेंस जीरो क्यों है.
वहीं, अलीगढ़ पुलिस के अधिकारी ने कहा कि अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले,बुलेट चालक तथा उसके सहयोगी पर मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.