संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी इजाजत

राष्ट्रीय

संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज गुरुवार को सुनवाई हुई. जिसमें रमजान से पहले जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की मांग की गई थी. इसे लेकर उच्च न्यायालय ने अनुमति दे दी है आदेश के मुताबिक 3 सदस्यीय कमेटी की निगरानी में संभल मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम होगा. हाईकोर्ट ने कमेटी बनाने का निर्देश दे दिया है. इस कमेटी में ASI, वैज्ञानिक और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे. ये कमेटी आज ही मस्जिद परिसर का निरीक्षण करेगी और अदालत को बताएगी कि मस्जिद में बिना नुकसान पहुंचाए रंगाई का काम कैसे किया जाएगा. फिर कल यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे हाईकोर्ट में ये टीम अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. जिसके बाद ही कोर्ट अपना आखरी फैसला सुनाएगी. मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ ने की है. वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के इस फैसले के बाद जामा मस्जिद की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. संभल एएसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है. साथ ही मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई गई है और सभी ड्यूटी प्वाइंट्स को भी एक्टिव कर दिया गया है.