मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के कोर्ट कमीशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड की दलीलों को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि एडवोकेट कमीशन के सर्वे में कितने लोग होंगे.. कब यह कमीशन सर्वे करने जाएगा, यह 18 दिसंबर को तय होगा।
#BigNews: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला.. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार की
👉इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे की इजाजत दी.. ज्ञानवापी की तरह मथुरा में होगा सर्वे
👉जानिए, इस पूरे मामले पर वकील महेंद्र प्रताप क्या बोले@NAINAYADAV_06 @VidyaNathJha #ShriKrishnaJanmabhoomiCase pic.twitter.com/jBGC7v9BYA
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 14, 2023