21 लाख लीटर पानी बहाने अनुमति दी, अब होगा एक्शन

क्षेत्रीय

कांकेर जिले में मोबाइल खोजने बांध से 21 लाख लीटर पानी बहा देने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया था। मगर अब उन्हें पानी बहाने की मौखिक इजाजत देने वाले एसडीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने इसके लिए पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के सचिव को कह दिया है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए।

पूरा मामला सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने SDO आरसी धींवर को नोटिस जारी किया था। नोटिस में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया था। मगर जो जवाब धींवर ने दिया है। उससे कलेक्टर संतुष्ट नहीं हुईं। इस वजह से उन्होंने कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।

यह पूरा मामला 21 मई का है। फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पिकनिक मनाने के लिए दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे। पार्टी करने के दौरान सेल्फी लेते हुए उनका एक लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं खोज पाए तो 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया। बाद में यह बात पता चली कि एसडीओ ने विश्वास को अनुमति दी थी।