अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरिश ने की सगाई, मंगेतर के साथ शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
साउथ एक्टर और अल्लू अर्जुन के छोटे भाई, अल्लू सिरिश की सगाई हो गई है। उन्होंने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की। सिरिश ने खुद सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। सगाई का समारोह काफी शानदार रहा, जिसमें परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद थे। सिरिश ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “आखिरकार मैं अपनी जिंदगी के प्यार नयनिका से सगाई कर चुका हूं।”
सिरिश ने अपने दादा अल्लू रामलिंगैया के जन्मदिन यानी 1 अक्टूबर को अपनी सगाई की घोषणा की थी। उस दिन उन्होंने बताया था कि सगाई की तारीख 31 अक्टूबर होगी। साथ ही उन्होंने पेरिस की एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वह नयनिका का हाथ पकड़े हुए एफिल टॉवर के सामने खड़े थे। उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था – “आज यह फोटो आप सबके साथ शेयर करना जरूरी लगा।”

