अलवर : परीक्षा केंद्र में निकला 15 फीट लंबा अजगर, बैग और जूते-चप्पल छोड़कर भागे परीक्षार्थी

राजस्थान :अलवर जिले में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन कल मंगलवार को राजकीय कॉमर्स कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र में 15 फीट लंबा और 40 किलो वजनी अजगर दिखने पर हड़कंप मच गयायह अजगर एक बैंच के नीचे बैठा हुआ थावन विभाग की टीम ने खासी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ाअभ्यर्थियों ने बताया कि वे जिस बैंच पर बैठे थे, उसके नीचे अजगर बैठा नजर आयाइस पर कुछ अभ्यर्थी चिल्लाने लगेवे अपना बैग और जूते-चप्पल वहीं छोड़ बाहरगए

कॉलेज प्राचार्य डॉ. यादव ने बताया कि कॉलेज परिसर के बाहर टीनशेड और बैंच लगा रखा हैइसके नीचे अजगर मिला हैयह अजगर परीक्षा की एंट्री होने से पहले ही मिलायह कॉलेज पहाड़ की तलहटी में बना हुआ हैइस वजह से बारिश के दिनों में यहां इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed