CG NEWS : कांग्रेस नेता अमर गिदवानी और तेज कुमार बजाज ने किया भाजपा में प्रवेश

क्षेत्रीय

  छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता अमर गिदवानी और तेज कुमार बजाज ने भाजपा प्रवेश किया। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के समक्ष दोनों नेता बीजेपी के सदस्य बने। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, श्रीचंद सुंदरानी, ललित जैसिंघ, सचिन मेघानी और सुनील कुकरेजा उपस्थित थे।

पहले कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर और बसपा के पूर्व विधायक केशव चंद्रा ने बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दोनों को बीजेपी में सदस्यता दिलाई। जैजैपुर विस क्षेत्र से केशव चंद्रा 2 बार विधायक रह चुके हैं। 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद चंद्रा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।