बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी. अमरनाथ यात्रा की डेट आ गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. इस बार ट्रस्ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए जाएंगे. सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. लंगर की भी सुविधा होगी. अमरनाथ यात्रा 39 दिनों तक चलेगी।
