अमेरिकी इतिहास में पहली बार कोई एक्टिव एयरफोर्स पायलट मिस अमेरिका बनी है। 22 साल की मेडिसन मार्श ने यह ब्यूटी पीजेंट जीत लिया है और वो मिस वर्ल्ड 2024 में अमेरिका को रिप्रेजेंट करेंगी।
जीत के बाद इंटरव्यू में मार्श ने कहा- सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि यह खिताब जीतने वाली मैं पहली एक्टिव एयरफोर्स पायलट हूं। सच पूछिए तो मेरे लिए यह काम एफ-16 फाइटर जेट उड़ाने से भी मुश्किल था।
मेडिसन की जीत के बाद अमेरिकी एयरफोर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर न सिर्फ मार्श के दो फोटो शेयर किए, बल्कि इतिहास रचने के लिए उन्हें बधाई भी दी। कहा- हमारी एक्टिव पायलट मार्श को बधाई। हमें उन पर फख्र है।
बाद में मार्श ने कहा- मुझे लगता है कि हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। अगर हमें कोई रोकने की ताकत रखता है तो वो हम खुद हैं। वरना कोई इस काबिल नहीं होगा कि वो आपका रास्ता रोक सके। मैं एक छोटे शहर की रहने वाली हैं और इससे पहले इस तरह के किसी इवेंट में हिस्सा भी नहीं लिया था। मैंने हाल ही में एयरफोर्स एकेडमी से ग्रेजुएशन किया है।