आतंकी रहे अल-शरा पर अमेरिका ने रखा था एक करोड़ डॉलर का इनाम, उसी से सऊदी में मिले ट्रंप…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अरब देशों की यात्रा पर हैं चार दिन की अरब यात्रा पर पहुंचे ट्रंप ने सऊदी अरब में एक इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा था कि हम सीरिया को एक मौका देना चाहते हैं. इस ऐलान के एक दिन बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सीरिया के नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात भी की है. दोनों नेताओं की मुलाकात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई. जानकारी के मुताबिक अल-शरा से ट्रंप की मुलाकात उनके सऊदी अरब से कतर रवाना होने के पहले हुई. अल-शरा को अमेरिका ने आतंकी घोषित करने के साथ ही उन पर एक करोड़ का इनाम भी घोषित कर रखा था. अल शरा को अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता था. गोलानी इराक पर अमेरिकी आक्रमण के बाद वहां लड़ने गए विद्रोहियों में भी शामिल थे. अमेरिका ने अल-शरा पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया था. डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अल-शरा की मुलाकात के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन भी फोन कॉल के जरिये संपर्क में रहे.

सीरिया के चरमपंथी नेता अहमद अल-शरा सीरिया के संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं, जिसका नाम अमेरिका की प्रतिबंधित संगठनों वाली लिस्ट में है. सीरिया में बशर अल-असद सरकार के तख्तापलट में भी इस संगठन की भूमिका अहम मानी जाती है. अल-शरा को अमेरिका के साथ ही कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने आतंकी घोषित कर रखा है अल-शरा की अगुवाई वाले संगठन हयात तहरीर अल-शाम का नाम भी कई निकायों की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में है. ऐसे में ट्रंप की सीरियाई नेता से मुलाकात पर सवाल भी उठ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *