अमेरिका ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी यमन में हूतियों पर हमला किया है। इस दौरान उनकी रडार फैसेलिटी को निशाना बनाया गया। अमेरिकी वॉरशिप USS कार्नी ने यमन के समय के मुताबिक, सुबह करीब 3:45 बजे टॉमहॉक मिसाइल से अटैक किया। हूतियों के मीडिया हाउस अल-मसीराह ने कहा है कि अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में कई एयरस्ट्राइक्स की हैं।
अमेरिका ने कहा है कि यह रडार साइट लाल सागर में जहाजों के लिए खतरा थी। यह हमला 12 जनवरी के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन का फॉलो-अप था। इसका मकसद समुद्र में हूतियों के हमला करने की क्षमता को कम करना है।
इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था- हम जो भी कर रहे हैं, उसका मकसद तनाव बढ़ाना नहीं, बल्कि इसे कम करना है। दूसरी तरफ, अमेरिका के हमले का विरोध के लिए सना में लाखों लोगों ने प्रदर्शन किया।
#JaagoBharat | अमेरिका ने आज फिर यमन पर हमला किया
यमन में आज फिर अमेरिका की एयरस्ट्राइक
यमन के सेना हवाई अड्डे पर एयरस्ट्राइक
यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमला
अमेरिकी सेना ने की ताबड़तोड़ बमबारी
Watch : https://t.co/UDuDRIPyYm#USA #airstrike #Yaman #Bharat24Digital… pic.twitter.com/JmPyov8hms
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) January 13, 2024