अमेरिका : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग, 3,900 एकड़ क्षेत्र जलकर खाक

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : कैलिफोर्निया के मालिबू में फ्रैंकलिन के जंगलों में लगी आग ने 3,900 एकड़ (1,578 हेक्टेयर) क्षेत्र को जला कर खाक कर दिया है. इस आग से आसपास आवासीय क्षेत्र को खतरा पैदा हो गया है. 1,500 से अधिक फायर ब्रिगेड की टीम आग की लपटों से जूझ रहे हैं. वहीं, आग बुझाने के लिए जगलों में ऊपर से लगातार पानी और गैस का छिड़काव किया जा रहा है ताकि आग पर काबू पाया जा सके. आग की वजह से हजारों लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक लोकल ने इसे ” सबसे भयावह आग” बताया है