अमेरिका नौसेना ने लाल सागर में व्यापारी जहाज पर हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम करते हुए उसके तीन जहाज को डुबो दिया, जिसमें 10 आतंकवादी मारे गए। अमेरिका अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि अमेरिकी आइजनहावर और यूएस ग्रेवली के हेलीकॉप्टर को एक संकटपूर्ण कॉल मिला, जिस पर कार्रवाई करते हुए हमलावरों को खदेड़ा गया। अमेरिका अधिकारी के मुताबिक, हूती विद्रोहियों पर हमला करने के बाद लाल सागर में सभी जहाजों की यात्रा पर 48 घंटों के लिए रोक लगा दी गई है।
वहीं, हूती विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह ने हमला इसलिए किया क्योंकि जहाज के चालक दल ने चेतावनी कॉल पर ध्यान देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि लाल सागर में अमेरिकी सेना द्वारा उनकी नौकाओं पर हमला करने के बाद 10 हूती नौसैनिकों की या तो मौत हो गई है
#BreakingNews | अमेरिका का हूती विद्रोहियों पर बड़ा एक्शन
हूती विद्रोहियों के समुद्र में डूबो दिए 3 जहाज
अमेरिका ने 10 हूती विद्रोहियों को मार गिरायाWatch : https://t.co/GHO5RAso6s#America #HouthiRebels #Bharat24Digital@anchorpooja pic.twitter.com/gAveNfTQCJ
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) January 1, 2024