दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार, 2 जनवरी को एक प्लेन क्रैश का मामला सामने आया है एक छोटा प्लेन फर्नीचर गोदाम की छत से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो बताए जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में गोदाम की छत में बने एक छेद से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जहां प्लेन दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था. इसके साथ ही, हादसे वाली जगह पर अग्निशमन कर्मी पहुंचे और घायलों का रेस्क्यू किया. हादसे के बाद मौके पर आग लग गई. आग ने गोदाम को नुकसान पहुंचाया, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था. दरवाजे पर लगे साइन के मुताबिक, इमारत में फर्नीचर अपहोल्स्ट्री बनाने वाली कंपनी Michael Nicholas Designs काम करती थी. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वेल्स ने बताया कि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि यह किस प्रकार का विमान था या घायल हुए लोग विमान में थे या जमीन पर.
#BreakingNews: સધર્ન કેલિફોર્નિયામાં ફર્નિચર વેરહાઉસની છત પરથી એક નાનું પ્લેન ક્રેશ થયું; બે લોકોના મૃત્યુ થયા અને 15 લોકો ઘાયલ થયા#California #PlaneCrash pic.twitter.com/G3Uq7MQciY
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) January 3, 2025
फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware ने बताया है कि चार सीटों वाला, सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के करीब एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क के उस पार स्थित व्हील निर्माता Rucci Forge के सुरक्षा कैमरे के फुटेज में एक भयंकर विस्फोट और काले धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई देता है, जब विमान अपनी तरफ झुकी हुई इमारत में टकराता दिखाई देता है