भारत की 297 प्राचीन धरोहर, बहुमूल्य कलाकृतियां, अमेरिका ने लौटाई

राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच अमेरिका ने पीएम मोदी को 297 प्राचीन वस्तुएं सौंपी हैं ये वे प्राचीन वस्तुएं हैं जिन्हें तस्करी कर देश से बाहर ले जाया गया था. बताया गया कि 2014 से भारत द्वारा बरामद की गई कुल प्राचीन वस्तुओं की संख्या 640 हो गई है. अकेले अमेरिका ने 578 वस्तुएं वापस की हैं. इस उपलब्धि को भारत द्वारा अपनी सांस्कृतिक विरासत को कायम रखने के तौर पर देखा जा रहा है. 2021 में अमेरिकी सरकार ने 157 पुरावशेष सौंपे थे. जिनमें 12वीं शताब्दी की उत्कृष्ट कांस्य नटराज प्रतिमा भी शामिल थी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया कि सांस्कृतिक जुड़ाव को गहराते और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करते हुए. मैं भारत को 297 अमूल्य कलाकृतियां लौटाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी सरकार का अत्यधिक आभारी हूं. बयान के अनुसार, मोदी ने इन कलाकृतियों को लौटाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं न केवल भारत की ऐतिहासिक संस्कृति का हिस्सा हैं बल्कि इसकी सभ्यता और चेतना का आंतरिक आधार भी हैं.