दिवाली के मौके पर अमेरिकी सिंगर ने गाया ‘ओम जय जगदीश हरे’, देखे वीडियो

रोचक

मशहूर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री एवं सिंगर मैरी मिलबेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में वो रोशनी के पर्व दिवाली के अवसर पर ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती गा रही हैं. उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही सभी को दिवाली की बधाई दी है. उनका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मैरी मिलबेन आरती गाते समय पूरी तरह से भारतीय परिधान में नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर कई लोगों को लगा ही नहीं कि वो अमेरिकी सिंगर हैं. उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं

मैरी मिलबेन आरती गाने में पूरी तरह से लीन नजर आ रही हैं. वो पूरे भाव से ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती गाती नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपना लुक किसी भारतीय महिला की तरह रखा हुआ है. उन्होंने दिवाली के मौके पर भारतीय लोगों को सरप्राइज दिया. उनके इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मैरी मिलबेन ने अपना भारत प्रेम दिखाया है. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए थे. यह वीडियो खूब वायरल हुआ था