अमेरिका का डोमेस्टिक फ्लाइट सिस्टम फेल, कई उड़ानें लेट

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की सभी उड़ान सेवाएं तकनीकी गड़बड़ी की वजह से प्रभावित होने की खबर है. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों का हुजूम एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा है. इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कम से कम 400 उड़ान सेवाएं लेट हैं.

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) का कहना है कि देशभर में सिस्टम में खराबी की वजह से फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हुआ है. एफएए के मुताबिक, इस तकनीकी खराबी की वजह से NOTAMS का अपडेशन प्रभावित हो रहा है, जिस वजह से फ्लाइटें समय से उड़ान नहीं भर पा रही.