यूपी के अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर हंगामा और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों वाहनों पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई है. हमलावर शराब के नशे में थे और मौके पर हंगामा करते रहे. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है. घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र की है. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वे दफ्तर के अंदर मौजूद थे. जब बाहर तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो अराजकतत्वों को मौके से दौड़ा दिया. फिलहाल, हमलावर फरार हो गए हैं कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में जानकारी ली. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है
केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़#Dozens #vehicles #parked #Congrees #office #vandalized #BreakingNews #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/3PM7pbDlYx
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) May 6, 2024