Nuh Mewat Shobha Yatra live: हरियाणा के नूंह फिर से तनाव बढ़ गया है. हिंदू संगठन आज 28 अगस्त (सोमवार) को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने पर अड़े हैं. वहीं, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इतना ही नहीं बाहरियों के भी नूंह आने पर रोक लगा दी गई है. जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. राज्य और जिले की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नूंह में प्रशासन ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. नूंह के नलहड़ शिव मंदिर के 1.5 किलोमीटर क्षेत्र तक भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. इसी मंदिर पर शोभायात्रा के दौरान 31 जुलाई को हिंसा फैली थी. आज यहां सिर्फ स्थानीय लोगों को ID देखकर एंट्री दी जा रही है.
नूंह में 11 लोगों को मिली शोभायात्रा की अनुमति
नूंह में प्रशासन ने वीएचपी के 11 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है. वीएचपी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से 11 लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे.
जगद्गुरु परमहंस आचार्य सोहना में रोके गए, धरने पर बैठे
अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया. परमहंस आचार्य नूंह में शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे.