नवरात्र पर बहुचर माता मंदिर पहुंचे अमित शाह, परिवार संग दर्शन कर की पूजा अर्चना

राष्ट्रीय

शारदीय नवरात्र 15 अक्तूबर से प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में हर मंदिर और गली-गली में झाकियां सज चुकी हैं। वहीं, इस पावन पर्व पर पहले दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने पूरे परिवार के साथ माता रानी के दर्शन किए। वह गुजरात के गांधीनगर स्थित बहुचर माता मंदिर पहुंचे।

दर्शन कर की पूजा
अमित शाह ने मंदिर में अपने परिवार के साथ मां के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। मंदिर में उपस्थित पुजारियों ने उनसे पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। वीडियो में साफ देखा सकता है कि वह मैहरून रंग का कुर्ता पहने हुए हैं और उनके साथ उनके बेटे जय शाह भी मौजूद हैं। वह गोल्डन रंग का कुर्ता पहने हुए हैं और अपने परिवार के साथ दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

कई गरबा कार्यक्रमों में की शिरकत
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कई गरबा कार्यक्रमों में भी भाग लिया। वह गांधीनगर में सहाय फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘केसरिया गरबा’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गांधीनगर में ‘युवा मंडल स्ट्रीट गरबा’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।