अमित शाह पहुंचे पटना, सम्राट चौधरी ने किया स्वागत

राष्ट्रीय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी इसको लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बिहार बीजेपी ने काफी तैयारी भी की है. अमित शाह लखीसराय में रैली को संबोधित करने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया.

गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार में विपक्षी एकता के लिए हुई बैठक के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं। वह 1:20 में हेलिकॉप्टर से पटना उतरे। फिर लखीसराय के रवाना हो गए, 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च किया जा रहा है गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 20 साल से राहुल बाबा को लांचिंग किया जा रहा है। इस बार भी कांग्रेस ने पटना से राहुल गांधी को लाॅन्च किया। बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जाती है। 2024 में जनता को तय करना है कि 20 बार फेल लॉन्चिंग करने वाले राहुल बाबा चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए। 2024 में मोदीजी देश का नेतृत्व करना चाहते हैं। अमित शाह ने पूछा कि जंगलराज वालों से बिहार को मुक्त कराओगे क्या? जो लोग सत्ता के लिए लालू-नीतीश के साथ जा रहे हैं, वह बिहार की चरमराती व्यवस्था देख लें। खराब मौसम में आने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने विश्वासघात किया है, उन्हें दंड देने का काम मुंगेर लोकसभा वालों को करना है। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में मोदीजी को जिताओगे, 2025 में भाजपा को जिताओगे। सभी सीटें भाजपा को दिलाने की बात सोचकर मुट्ठी भींचिए और जोर से बोलिए भारत माता की।