अमित जोगी बोले-हिड़मा राज्य का दुश्मन, नाम लेना भी गलत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 24 नवंबर को दुर्ग पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की राजनीति, नक्सलवाद और माडवी हिड़मा के मुद्दे पर अपनी राय रखी . उन्होंने नक्सली हिड़मा का समर्थन करने वाले लोगों पर करारा हमला बोला. अमित जोगी ने कहा कि हिड़मा जैसे लोग एनिमी ऑफ द स्टेट हैं यानि के ये लोग राज्य के दुश्मन हैं. ऐसे व्यक्ति, जो बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर आस्था नहीं रखते, उनका सम्मान नहीं करते, उन पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है.
अमित जोगी ने कहा कि जो लोग हिड़मा को हीरो या शहीद बताने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि भारत लोकतांत्रिक देश है. इसका आधार अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचार हैं. ऐसे लोगों का नाम लेना भी उचित नहीं है. अमित जोगी ने नक्सलियों के शांति वार्ता के प्रस्ताव के सवाल पर भी बेबाकी से जवाब दिए. उन्होंने कहा कि माओवादी अभी बैकफुट पर हैं.जब माओवादी लड़ाई हार चुके हैं तो सरेंडर की बात का कोई अर्थ नहीं रह जाता. जोगी ने कहा कि सरकार को इस विषय पर अनावश्यक चर्चा नहीं करनी चाहिए. जो लड़ाई माओवादियों ने शुरू की है, उसका जवाब उन्हें मिलना चाहिए, और इसे अपने अंजाम तक पहुंचाना आवश्यक
