भूपेश के गढ़ से भाजपा का चुनावी शंखनाद 6 अप्रैल को राजनांदगांव में गरजेंगे अमित शाह

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तगड़ी व्यूहरचना रची है। राजनांदगाव से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय को हराने के लिए कांग्रेस ने अपना ट्रम्प कार्ड खेलते हुए भूपेश बघेल को उतारा है। भाजपा बघेल को हराने के लिए हर प्रकार की रणनीति बना रही है। इसलिए पार्टी ने हाई प्रोफाइल चुनाव प्रचार राजनांदगाव से शुरू करने का निर्णय लिया। बघेल पर पहला हमला करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो 6 अप्रैल को राजनांदगाव आएंगे। शाह के बाद अगले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा बस्तर की जनता से समर्थन मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अगले सप्ताह बस्तर में चुनाव प्रचार करने के लिए आ सकते हैं। भाजपा संगठन केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुटा है। भाजपा के स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे के लिए प्रदेश के कार्यकर्ता जोरों-शोरों से तैयारी कर रहे है। बता दें की, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होने जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में मतदान 19 अप्रैल को है। प्रथम चरण में मतदान बस्तर में होगी।