आज छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, डोंगरगढ़ में आचार्य विद्यासागर की समाधि स्थल का करेंगे दर्शन

क्षेत्रीय

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को डोंगरगढ़ पहुंच रहे है। जहां वे आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित समाधि स्मृति महा महोत्सव में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे मां बम्लेश्वरी मंदिर में भी दर्शन करेंगे। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से BSF के हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ रवाना होंगे। इस दौरान वे विद्यायतन समाधि स्मारक में विनायांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। आचार्य विद्यासागर महाराज के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके बाद गृहमंत्री शाह माता बम्लेश्वरी का भी दर्शन करेंगे। दोपहर 3.45 बजे वापस रायपुर आकर दिल्ली रवाना होंगे। विनयांजलि समारोह में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंचकर मातारानी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम साय प्रज्ञागिरी परिसर में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में भी शामिल होंगे। संत शिरोमणि आचार्य विद्यानंद सागर महाराज के प्रथम पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।