केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल के हमीरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 चरण का मतदान पूरा हो चुका है, आज छठे चरण का मतदान चल रहा है. 5 चरण में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं. अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है. हमारा तो 400 पार हो रहा है, लेकिन राहुल बाबा फिर एक बार 40 के नीचे सिमट रहे हैं. हमारे विधानसभा उप-चुनाव के उम्मीदवारों को भी जीता दीजिए यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी. अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा. इन्होंने न केवल अपने क्षेत्र की चिंता की, बल्कि भाजपा और भाजपा की विचारधारा के साथ देश भर के युवाओं को लामबंद करने का काम किया है
