पीएम मोदी ने चुनाव से पहले इस बार 400 पार का नारा दिया था। कई मंचों से उन्होंने कहा कि तीसरे टर्म में यह सरकार कुठ कड़े फैसले ले सकती है। अब गुरुवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पटना की धरती से यह ऐलान किया है कि उनकी सरकार तीसरे कार्यकाल में गोहत्या पर सख्त फैसला लेने वाली है। पटना की एक रैली में बोलते हुए शाह ने कहा कि एनडीए अगर तीसरी बार सत्ता में आई तो वह गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगा और गो तस्करी में शामिल लोगों सहित अपराधियों को उल्टा लटकाकर सजा देगी। यही नहीं शाह ने कहा कि सीतामड़ी में मां सीता के लिए भव्य मंदिर बनवाएगी। पटना में शाह ने मधुबनी और सीतामड़ी की रैलियों में घोषणा की कि ना गाय की तस्करी होने देंगे, ना हत्या। कांग्रेस और राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर सीतामड़ी के पुनौरा धाम के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वहां एक भव्य मंदिर बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठनों को बचाने में इतने व्यस्त हैं, जो भारत को एक इस्लामी राज्य बनाना चाहते हैं। बिहार की धरती से अमित शाह ने सख्त लफ्जों में कहा कि पहले इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में गोहत्या के मामले सामने आते थे। शाह ने अपील की आप मोदी को तीसरी बार पीएम बना दो, इन गोहत्यारों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हम कर देंगे।