हुबली मर्डर केस- नेहा की फैमिली से मिले अमित शाह, कहा- हर हाल में न्याय मिलेगा, जरूरत पड़ी तो CBI जांच होगी

राष्ट्रीय

कर्नाटक के हुबली ने हुए नेहा हत्याकांड के बाद से राजनीति भी गरमाई हुई है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को हुबली में कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ से मुलाकात की। इस दौरान शाह ने नेहा हीरेमथ के परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।अप्रैल महीने में हुबली के बीवीबी कॉलेज में नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। अमित शाह से मुलाकात के बाद नेहा के पिता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। शाह ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई को मामले की जांच सौंपी जाएगी। निरंजन हिरेमथ ने कहा कि उन्होंने अमित शाह को नेहा हत्याकांड के बारे में बताते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा ‘मैंने गृहमंत्री को शिकायत और एफआईआर की एक कॉपी दी है। मैंने उन्हें ऐसी घटनाओं के लिए आईपीसी की धारा में बदलाव की मांग करते हुए एक अनुरोध पत्र भी दिया।’

कांग्रेस पार्षद ने केंद्रीय मंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसे मामलों में दोषी को मृत्युदंड दिया जाए। हिरेमथ ने कहा ”मैंने आग्रह किया कि ऐसे मामलों को 90 दिनों या 120 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए और उनसे ऐसे मामलों में मौत की सजा का भी अनुरोध किया।’ गृहमंत्री शाह ने हिरेमथ को आश्वासन दिया है कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा।