नक्सली हिड़मा के गांव जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बस्तर में एक रात गुजारेंगे…

क्षेत्रीय

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर के दौरा का कार्यक्रम तय हो गया है दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. 15 दिसंबर को वे बस्तर आएंगे. नक्सलियों के गढ़ में वे रात भी बिताएंगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे हैं. वे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा व कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं एयरपोर्ट पर विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे.अमित शाह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी भाग लेंगे. विशेष रूप से नक्सल ऑपरेशन में साहसिक कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री डिनर करेंगे और वे जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर रायपुर में LWE (लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज़्म) बैठक आयोजित की जाएगी. विजय शर्मा ने कहा कि वो कहीं भी जा सकते हैं. विजय शर्मा ने नक्सलियों द्वारा बस्तर में सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या पर उन्होंने नक्सलियों की इस हरकत को कायराना बताया. उन्होंने कहा कि नक्सली आम जनता को निशाना बनाते हैं. हजारों ग्रामीणों को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतारा गया है