Big News : फरीदाबाद से 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट और AK-47 बरामद, जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए है अधिकारियों के मुताबिक, यह बरामदगी एक डॉक्टर के किराए के कमरे से हुई है. पुलिस को वहां से करीब 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एके-47 राइफल, 84 कारतूस और कई तरह के केमिकल मिले. यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा. यह कार्रवाई अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) नामक आतंकी संगठन से जुड़ी जांच का हिस्सा है. जांच में सामने आया है कि तीन डॉक्टर इस संगठन से जुड़े हुए थे. इनमें से दो डॉक्टर अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और मुजम्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा डॉक्टर अभी फरार बताया जा रहा है.

खास बात यह है कि अदील राथर वही डॉक्टर हैं, जिनके नाम पर पहले भी सनसनीखेज खुलासा हुआ था. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में उनके निजी लॉकर से AK-47 राइफल बरामद की गई थी. उस समय अदील कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर कार्यरत थे लेकिन उन्होंने 24 अक्टूबर 2024 को अपना पद छोड़ दिया था. जांच एजेंसियों का मानना है कि अदील और उनके सहयोगी डॉक्टर आतंकी संगठन AGH के नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. यह संगठन 2017 में हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने बनाया था. इसका मकसद कश्मीर में शरिया कानून के तहत इस्लामिक राज्य की स्थापना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना है.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार फरीदाबाद तक कैसे पहुंचे. शुरुआती जांच में कई राज्यों में फैले नेटवर्क की संभावना जताई जा रही है. एजेंसियां इसके तार कश्मीर घाटी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक तलाश रही हैं. इस बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *