53 लाख का अमृत सरोवर पहली बारिश में फूटा

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश :  मंडला जिले में 27 जून को हुई बारिश से निवास जनपद क्षेत्र में एक नवनिर्मित अमृत सरोवर फूट गया था। निर्माण के दौरान इसकी मॉनिटरिंग में भले सख्ती न रही हो, लेकिन अब प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है। शासन ने राज्य स्तर से जांच दल गठित किया गया है, जो घटना की जांच कर निर्धारित समय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। आरईएस कार्यपालन यंत्री को निलंबित भी कर दिया गया है।

निवास जनपद की ग्राम पंचायत सुखरी संग्रामपुर के पोषक ग्राम खरखरा में करीब 53 लाख की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण किया गया था। यह सरोवर पहली बारिश ही नहीं झेल सका और बारिश का पानी भरते ही फूट गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसके निर्माण में मूल तकनीकी मापदंडों की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे थे। इसमें ओवर फ्लो की स्थिति में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं थी।