Amul News: अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने दिया इस्तीफा

व्यापार

नई दिल्ली : मशहूर डेयरी ब्रांड अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले 4 साल से एक्सटेंशन पर थे. जयेन मेहता को मैनेजिंग डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है. कुछ महीनों के बाद अमूल को नए एमडी मिलेंगे. गांधीनगर मधुर डेरी के चेयरमैन शंकरसिंह राणा ने इस बात की पुष्टि की है.

GCMMF की बोर्ड बैठक में फैसला
सोढ़ी को बदलने का फैसला गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन की बोर्ड बैठक में लिया गया, जो अमूल ब्रांड को ऑपरेट करने वाली किसान को-ऑपरेटिव संस्था है. जीसीएमएमएफ, मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजारों में दूध बेचता है. यह कोऑपरेटिव संस्थान प्रतिदिन 150 लाख लीटर से अधिक दूध बेचता है, जिसमें से दिल्ली-एनसीआर में लगभग 40 लाख लीटर दूध की बिक्री होती है.

पिछले 13 सालों से Amul के एमडी थे आर एस सोढ़ी
साल 2010 में गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन के शीर्ष पर नियुक्त होने के बाद, आर एस सोढ़ी लगभग पिछले 13 सालों से इसके एमडी के रूप में कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे. सोढ़ी पहली बार 2010 में अमूल के शीर्ष पद पर नियुक्त किए गए थे. 2017 में, उन्हें और 5 साल के एक्सटेंशन दिया गया था. सोढ़ी पहली बार 1982 में अमूल में सीनियर सेल्स ऑफिसर के रूप में शामिल हुए थे. 2000-2004 तक, उन्होंने इसके जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) के रूप में काम किया और जून 2010 में, उन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया.

31 सालों से अमूल से जुड़े हुए हैं जयेन मेहता
जयेन मेहता पिछले 31 सालों से अमूल से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में वह इसके चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर तैनात हैं. इससे पहले, उन्होंने मार्केटिंग फंक्शन में कंपनी के ब्रांड मैनेजर, ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर के तौर पर काम भी किया था.