Breaking News : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आने वाले एक यात्री से 10 एनाकोंडा जब्त किए गए

राष्ट्रीय

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा. इस बार तस्कर ने ड्रग्स की नहीं, बल्कि खतरनाक एनाकोंडा सांप की तस्करी की है. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 10 पीले जिंदा एनाकोंडा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया गया है. यह शख्स बैंकॉक से अपने चेक-इन बैग में छुपाया कर इन 10 एनाकोंडा को लाया था. बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा कि अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री को एयरपोर्ट रोका और उसके बैग की तलाशी ली गई. तलाशी में उसके बैग से 10 एनाकोंडा बरामद हुए. फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है बेंगलुरु कस्टम डिपार्टमेंट ने कहा कि आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वाइल्डलाइफ ट्रैफिकिंग यानी वन्यजीव तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि पीला एनाकोंडा एक नदी प्रजाति है, अक्सर जो जल निकायों के करीब पाई जाती है. पीले एनाकोंडा आमतौर पर पराग्वे, बोलीविया, ब्राजील, उत्तरपूर्वी अर्जेंटीना और उत्तरी उरुग्वे में पाए जाते हैं. कानून के अनुसार, भारत में वन्यजीव व्यापार और तस्करी अवैध है