देसी जीप के दीवाने हुए Anand Mahindra, बनाने वाले की खुली किस्मत!

राष्ट्रीय

भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नंबर एक बनने की होड़ में लगी हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं, जिसने कबाड़ के सामान से एक इलेक्ट्रिक जीप तैयार दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा को तो ये जुगाड़ की जीप इस कदर पसंद आई कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इसे बनाने वाले से संपर्क करने को कह दिया.

देसी इलेक्ट्रिक जीप को सराहा
महिंद्रा एंड महिंद्र के चेयरमैन और दिग्‍गज भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह कुछ ना कुछ ऐसा ट्वीट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. इस बार भी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो एक देसी इलेक्ट्रिक जीप का है. जिसे तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स ने तैयार किया है. जुगाड़ से तैयार इस जीप में पेट्रोल या डीजल की जरूरत नहीं, बल्कि यह बैटरी से सड़क पर फर्राटे भरने में सक्षम है.

शख्स ने ट्विटर पर मांगी थी जॉब
इस इलेक्ट्रिक जीप को तमिलनाडु के रहने वाले ए. गौतम ने बनाया है. अपने इस कारनामे को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया था और महिंद्रा चेयरमैन को टैग किया था. अपनी कड़ी मेहनत से बनाई इस जीप का वीडियो शेयर करते हुए गौतम ने आनंद महिंद्रा से उसे जॉब देने की गुजारिश भी की थी. इस वीडियो को 17 अगस्त को ट्वीट किया गया था, जिस पर आनंद महिंद्रा ने शनिवार को रिप्लाई करते हुए गौतम की जमकर तारीफ की है.

ट्वीट किए गए वीडियो में ये खास
गौतम द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें उन्हें जीप के पार्ट्स पर काम करते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बैटरी से संचालित इस जीप में दोनों पहियों को अलग-अलग कंट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही गौतम अपनी बनाई इस इलेक्ट्रिक जीप में दोस्तों को बिठाकर सड़कों पर दौड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

आनंद महिंद्रा ने किया ये रिप्लाई
गौतम की बनाई इलेक्ट्रिक जीप को देख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इतने गदगद हो गए कि उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंपनी के अधिकारी आर वेलुस्‍वामी को इस शख्स से तुरंत संपर्क करने के लिए कह दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि भारत इलेक्‍ट्र‍िक वाहनों के क्षेत्र में लीडर बनेगा. मेरा मानना है कि कारों और प्रौद्योगिकी के प्रति लोगों के जुनून और गैरेज ‘टिंकरिंग’ के बल पर उनके इनोवेशन की वजह से अमेरिका जैसे देशों ने ऑटो सेक्टर में प्रभुत्व हासिल किया है. गौतम और उनकी ‘ट्राइब’ भी खूब आगे बढ़ सकती है.

अधिकारियों से कहा, शख्स से करें संपर्क
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में इस तरह से ए. गौथम की इलेक्ट्रिक जीप की जमकर सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, ‘@Velu_Mahindra कृपया उसके पास पहुंचें.’ मतलब साफ है कि महिंद्रा चेयरमैन को इस शख्स का इनोवेशन खासा पसंद आया है. गौतम को मांगी गई जॉब के मामले में भी तुरंत उत्तर मिल गया और कहना गलत नहीं होगा कि उसकी मेहनत रंग लाई है और आनंद महिंद्रा का ये रिप्लाई उनकी किस्मत खोलने वाला साबित हो सकता है.

ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Twitter पर एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने पोस्ट और तस्वीरों पर यूजर्स की राय लेते रहते हैं. गौरतलब है कि ट्विटर पर उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी डाली गई पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है. आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं.