महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पुराने दिनों को याद करते हुए Air India की एक पुरानी सर्विस की फोटो शेयर की है. अब जब Air India एक बार फिर से Tata Group का हिस्सा बन गई है, तो उन्होंने टाटा से इस सर्विस को दोबारा शुरू करने की दरख्वास्त की है.
आनंद महिंद्रा ने शनिवार को Air India के एक लाउंज की तस्वीर ट्वीट की है. ये तस्वीर 1949 की है, तब मुंबई के शांता क्रूज हवाई अड्डे पर एअर इंडिया का अलग से पैसेंजर डिपार्चर लाउंज होता था.
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, ‘ वो भी किया समय था, जब हवाई यात्रा करना कोई हड़बड़ी नहीं, बल्कि शांति का काम होता था. संभवतया टाटा समूह इस प्यारे से लाउंज को मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं एक टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर फिर से शुरू करे…
Now THAT was when air travel was unhurried and laid-back. Maybe TATA can resurrect this charming lounge somewhere in Mumbai Airport as a tourist attraction… pic.twitter.com/swzs3VDhbS
— anand mahindra (@anandmahindra) April 16, 2022