गुजरात के जामनगर में जश्न का माहौल है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और स्पोर्ट्स की दुनिया के दिग्गज इस पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचे हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर आग ही लगा दी. उन्होंने रणवीर सिंह संग परफॉर्मेंस दी. दीपिका ने गोल्डन लहंगे में शाइन क्या और गल्लां गूडियां गाने पर खूब जमकर डांस मूव्स दिखाए. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. शनिवार की रात का सबसे बेस्ट और आइकॉनिक मोमेंट कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. हर सिनेमा लवर के लिए ये किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है. पार्टी में स्टेज पर तीनों खान एकसाथ जो दिखाई दिए. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के सेकंड डे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने नाटू-नाटू सॉन्ग पर धुआंधार डांस किया. तीनों खान्स ने फिर एक साथ सलमान का मोस्ट फेमस टॉवल डांस स्टेप भी किया. इसके अलावा सलमान खान ने अपने कई हिट वेडिंग गानों पर सोलो डांस परफॉर्मेंस भी दी. बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने भी पठान के टाइल सॉन्ग पर रॉकिंग सोलो परफॉर्मेंस दी. शाहरुख-सलमान और आमिर डांस को सभी ने खूब एन्जॉय किया. अंबानी की पार्टी से महेंद्र सिंह धोनी के खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें धोनी, नीता और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी संग नजर डांडिया डांस करते दिखे. वीडियो में देख सकते हैं कि आकाश महेंद्र सिंह धोनी को डांडिया डांस के कुछ मूव्स सिखा रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को इंप्रेस कर रही है. एक दूसरे वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी डीजे ब्रावो संग भी डांडिया डांस करते दिखे. देसी म्यूजिक पर डीजे ब्रावो के डांस मूव्स फैंस का दिल जीत रहे हैं. धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी गरबा नाइट में झूमती दिखीं.
अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में धोनी ने जमकर खेला डांडिया, लूटी वाहवाही#AnantRadhikaWedding #AnantRadhikaPreWedding #MSDhoni𓃵 @GunjandixitJN pic.twitter.com/a1FBQ5yu2r
— GNTTV (@GoodNewsToday) March 3, 2024