मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शादी के डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. 12 जुलाई को मुंबई में इनकी शादी होने वाली है. 14 जुलाई को रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं शादी समारोह से पहले इटली में दमदार प्री-वेडिंग पार्टी का भी आयोजन किया गया है. इस पार्टी में दुनियाभर के कई जाने माने लोग शामिल हो रहे हैं. इस बीच अब खबर आ रही है कि क्रूज पर हो रहे प्री वेडिंग सेकेंड सेरेमनी में कैटी पेरी 31 मई को कान्स में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में अपनी आवाज का जादू चलाएंगी. यह सेलिब्रिटी शुक्रवार शाम को एक मस्केरेड बॉल में परफॉर्मेंश देने के लिए फ्रांस के कान्स जा रही हैं. इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी में हॉलीवुड गायिका रिहाना ने जलवा बिखेरा था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी 29 मई 2024 को इटली में एक शानदार क्रूज पर डिनर के साथ इसकी इसकी शुरुआत हुई है. इसका हिस्सा बनने के लिए इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों को इनवाइट किया गया है. खबर है कि ये प्री-वेडिंग बैश आगामी 1 जून, 2024 को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म होगा
