देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे। इस शादी में देश-विदेश से कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो शादी में शामिल होने के लिए देश के हर राज्य के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही संगीत और हल्दी सेरिमनी हुई, जिसमें घर-परिवार के अलावा कई फिल्म स्टार्स शामिल हुए। मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी के लिए बेहद खास तैयारियां की हैं और विदेशी मेहमानों को भी बुलावा भेजा है। यही नहीं, उनके लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भी तैयार करवाया है। मुकेश अंबानी का पूरा परिवार Z प्लस सिक्योरिटी में रहेगा। ISOS (Integrated Security Operating System) सेटअप भी लगाया गया है। सिक्योरिटी टीम में 10 NSG कमांडो और पुलिस अफसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस के जवान बीकेसी में तैनात किए जाएंगे। वहीं, VVIP मेहमानों को लाने के लिए फाल्कन-2000 समेत 100 प्राइवेट जेट मेहमानों को लाने- ले जाने के लिए तैयार खड़े हैं।